पशुधन योजना के तहत वितरण किया गया
गुरुवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय में पशुधन विकास योजना के तहत 12 लाभुकों को मुर्गी चूजा और बकरा बांटे गए। बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि यह योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने और पशुपालन के माध्यम...

गोमिया, प्रतिनिधि। गुरुवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय परिसर में पशुधन विकास योजना के तहत 12 लाभुकों के बीच मुर्गी चूजा एवं बकरा का वितरण किया गया। बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार एवं जिप सदस्य आकाशलाल सिंह ने संयुक्त रूप से लाभुकों में वितरण किया। इस योजना के तहत 12 लाभुकों को मुर्गी का चूजा दिया गया। प्रत्येक को 500 मुर्गी चूजा दिए गया। वहीं 5 अन्य लाभुकों को प्रत्येक को एक बकरा और चार बकरी प्रदान की गई, जिससे पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। बीडीओ ने कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना है। लाभुकों से पशुओं की उचित देखभाल करने और योजनाओं का सही उपयोग करने की अपील की। कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पशुपालन कार्यालय के संजय पांडेय सहित कई ग्रामीण एवं अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।