झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी की तपिश से मिली राहत
पेटरवार में गुरुवार की शाम तेज हवा और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जल जमाव ने मुश्किलें बढ़ा दीं। पेटरवार बाजार कॉम्पलेक्स, केवट टोला और तेनुचौक में जल जमाव से आवागमन प्रभावित हुआ।...

पेटरवार,प्रतिनिधि। पेटरवार तथा आस-पास के गांवों में गुरुवार की संध्या करीब पांच बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने से एक ओर जहां लोगों ने गर्मी की तपिश से राहत पाई वही दूसरी ओर ठंड का अहसास भी करा दिया। इस बारिश से पेटरवार के कई जगहों पर हुए जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेटरवार बाजार कॉम्पलेक्स, केवट टोला, तेनुचौक सहित अन्य कई स्थानों पर जहां जल जमाव होने से लोगों को आने जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। तेज हवा के चलने से आम की फसल काफी संख्या में झड़ गये साथ ही ग्रीष्म काल में खेतों पर लगी फसलें भी प्रभावित हुई। गर्मी के दिनों में लगी झींगी, करैला, परवल, बोदी आदि लतर किस्म के पौधे तेज हवा के झोंकों से टूट कर बर्बाद हो गये जिससे किसानों को क्षति पहुंची जबकि पानी पड़ने से अन्य फसलों का विकास रुक गया। बता दे कि गर्मी सीजन में लगी फसलों को गर्मी चाहिए तभी फसलों का सही ग्रोथ होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।