JAC Board Conducts 2025 Intermediate Exams with 10 016 Candidates in 44 Centers इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 10 हजार 16 परीक्षार्थी हुए शामिल , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJAC Board Conducts 2025 Intermediate Exams with 10 016 Candidates in 44 Centers

इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 10 हजार 16 परीक्षार्थी हुए शामिल

44 परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा में कुल 119 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितइंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 10 हजार 16 परीक्षार्थी हुए शामिल इंटरमीडिएट की

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 2 March 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 10 हजार 16 परीक्षार्थी हुए शामिल

जैक बोर्ड की ओर से शनिवार को भी इंटरमीडिएट की बोर्ड 2025 परीक्षा जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया। इंटरमीडिएट आर्टस विषय की परीक्षा में कुल 10 हजार 16 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए। इंटरमीडिएट की बेार्ड परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक ली गई। इस परीक्षा को लेकर दोपहर 1 बजे से ही जिले के सभी 44 परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया। सोमवार को आयोजित इंटर की परीक्षा में आर्टस छात्रों के लिए पोलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा ली गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो जगरनाथ लोहरा ने बताया इंटरमीडिएट आर्टस विषय की परीक्षा में कुल 10 हजार 16 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए। वहीं कुल 119 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में आयोजित यह परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक रही। जिसमें इंटरमीडएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर चास प्रखंड में सबसे ज्यादा 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि चास व बेरमो अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में निषेधज्ञा लागु रही। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर छात्रों ने बताया कि इस बार पोलिटिकल साइंस विषय का प्रश्न पत्र आसान रहने के कारण इसे आसानी से हल कर पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।