दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने दिया त्यागपत्र
दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने दिया त्यागपत्रदस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने दिया त्यागपत्रदस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष स

चास प्रतिनिधि। झारखंड दस्तावेज नवीस संघ शाखा चास बोकारो के अध्यक्ष पद से सीताराम शर्मा ने त्याग पत्र संघ को सौंप दिया है। उक्त जानकारी बुधवार को प्रेस बयान जारी करते हुए संघ बीडी डे ने कही। उन्होंने कहा कि संघ सीताराम शर्मा के त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है। डे ने बताया कि उपाध्यक्ष अध्यक्ष पद का अभी कार्यभार संभालेंगे। साथ ही दस्तावेज लेखकों ने नये एसडीओ कार्यालय में रजिस्ट्री कार्यालय शिफ्ट करने को लेकर आभार जताया। कहा पूराना रजिस्ट्री कार्यालय जर्जर था। भवन में आए दिन दुर्घटना की संभावना बना रहता था। नये कार्यालय में कामकाज करने को लेकर सदस्यों को काफी सहूलियत होगा। साथ ही नये भवन में रजिस्ट्री कामकाज को लेकर पहुंचे लोगों को भी सहूलियत सहित मूलभूत सुविधा प्राप्त होगी। मौके पर जय कुमार भगतिया , दिलीप राय सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।