पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में अलंकरण समारोह
पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में सत्र 2024-25 के लिए पद अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। प्राचार्य ने स्कूल कैप्टन, हाउस कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन को बैज पहनाकर शपथ दिलाई। प्रमुख छात्र पदों...

गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में सत्र 2024-25 के लिए पद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य बृजमोहन लाल दास द्वारा नवनियुक्त स्कूल कैप्टन, हाउस कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन छात्र-छात्रा को बैज पहनाकर अलंकृत कर शपथ दिलायी गई। आईईपीएल गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं विप्रस उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। हेड बॉय के लिए मो आसिफ अंसारी 12सी, हेड गर्ल मिस कुमारी इशिका 12डी व डिप्टी हेड बॉय मास्टर आर्यन रवानी 11बी, डिप्टी हेड गर्ल मिस यामिनी सिन्हा 11सी को अलंकृत किया गया। अशोक हाउस के लिए छात्र विश्वजीत कुमार 11बी, छात्रा शालिनी श्री 11बी एवं मगध हाउस के लिए छात्र अंकित कुमार 11सी, छात्रा आन्या कुमारी 11सी, वैशाली हाउस के लिए छात्र प्रिंस कुमार यादव 11डी, छात्रा डॉली रानी 11ए एवं विक्रम हाउस के लिए छात्र हर्ष कुमार 11ए व छात्र हेजल हबीब 11बी को हाउस कैप्टन छात्र-छात्रा के रूप में अलंकृत किया गया। डिसिप्लिन कैप्टन के लिए छात्र सूरज कुमार 11डी, छात्रा नव्या रानी 11सी तथा स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए छात्र अजीत कुमार 11बी व छात्रा शुभी कुमारी कक्षा 11डी को अलंकृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।