आधार अपडेट के लिए 21 अप्रैल से 1 मई तक विशेष शिविर का आयोजित
बोकारो में आधार कार्ड की त्रुटियों के सुधार और नए आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन 21 अप्रैल से 1 मई तक किया जाएगा। यह शिविर विभिन्न बैंकों, पोस्ट ऑफिस और प्रखंड विकास कार्यालयों में...

बोकारो, प्रतिनिधि। सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए आधार कार्ड लाभुकों के पास होना अनिवार्य है। बिना आधार कार्ड के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लाभुकों तक पहुंचाना सुलभ नहीं है। उन्हें ऐसे में ससमय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता हैं। ई-केवाईसी नहीं हो पाता है। ऐसे में वैसे लाभुक जिनके आधार कार्ड में कोई त्रुटि हैं अथवा जिनके पास आधार नहीं है, त्रुटि में सुधार अथवा नये आधार कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन उपायुक्त के निर्देशानुसार 21 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित किया जाएगा। जिले के विभिन्न बैंकों, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में संचालित आधार पंजीकरण, सुधार केंद्रों में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 21 अप्रैल से एक मई 25 तक आयोजित होगा। इस बाबत उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया है। कहा है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में वैसे लाभुकों को जिनके आधार में त्रुटि है या जिनके पास आधार नहीं है, उन्हें शिविर के माध्यम से शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण अथवा अपडेट कराना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।