पानी पाइप को लेकर हुए विवाद में एक ही समुदाय के दो गुटों में झड़प
पेटरवार के खेतको गांव में 23 अप्रैल को पानी के पाइप को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने 24 अप्रैल को थाने में मामला दर्ज कराया। झड़प के...

पेटरवार, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खेतको गांव में पानी का पाइप अंदर करने के सवाल पर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच 23 अप्रैल को हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से 24 अप्रैल की देर रात्रि में पेटरवार थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में खेतको दोमुहान टोला निवासी तसलीम रजा पिता जिबरैल अंसारी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि 23 अप्रैल दिन की सुबह 7.30 बजे मेरे पिता खास महल में ड्यूटी पर गये हुए थे। उसी वक्त मेरे बगलगीर कमाल अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी, फहीमुद्दीन अंसारी पिता कमाल अंसारी, क्यामुद्दीन अंसारी पिता कमाल अंसारी, रियाजुद्दीन अंसारी पिता कमाल अंसारी एवं अख्तरी बीबी पति कमाल अंसारी समी ग्राम-खेतको दोमुहान टोला, थाना पेटरवार, जिला-बोकारो ने मिलकर मुझे एवं मेरे परिवार के लोगों को गालियां दे रहे थे। जिस पर मैं घर से निकला तो उपरोक्त सभी लोग एवं बाहर से बुलाये गए 6-7 आदमी मुझे घेर कर मारपीट करने लगे तथा रियाजउद्दीन हाथ में पत्थर लेकर मेरे माथा पर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिससे मेरा माथा फट गया और मैं लहुलुहान हो गया। मुझे बचाने के लिए मेरी मां सवीना खातुन तथा दादी सवीरन खातुन आई तो फहीउद्दीन अंसारी ने बुरी नियत से मेरी मां का दुपट्टा खींच लिया और छेड़खानी करने लगा। सभी लोग मेरी दादी को जमीन पर पटक दिया जिससे उनको अन्दरूनी चोट आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।