पश्चिम सिंहभूम से दो बालक कबड्डी खिलाड़ी झारखंड टीम में शामिल
झारखंड की कबड्डी टीम जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी, जो 9 से 12 मई 2025 तक महाराष्ट्र के देवली में आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों अशोक सिरका और उज्जवल पाठक का चयन उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन...

चाईबासा। एमेच्योर कबड्डी ऑफ़ इंडिया द्वारा 9 से 12 मई 2025 तक महाराष्ट्र के देवली स्थित स्टेडियम में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में झारखंड की कबड्डी टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। झारखंड की टीम में दो खिलाड़ी अशोक सिरका एवं उज्जवल पाठक का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले दिनों खूंटी में जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन को देखते हुए पश्चिम से दो खिलाड़ी अशोक सिरका एवं उज्जवल पाठक अपना शानदार प्रदर्शन किया इस आधार पर इन दोनों खिलाड़ियों को झारखंड टीम में शामिल किया गया है।
झारखंड की टीम 7 मई को महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगी ।झारखंड टीम में शामिल होने पर कोल्हान प्रभारी श्यामल दास जिला सचिव अनू पूर्ति अनूप प्रसाद प्रदीप कुमार महतो मुकेश कुमार गौरचंद मुखी कृष्णा महती ने सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने और झारखंड के नाम को रोशन करने के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।