उत्पाद विभाग ने छपामारी कर तीन शराब भट्टी को किया ध्वस्त, एक गिरफ्तार
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में गुटू साही गाँव के पास उत्पाद विभाग ने तीन अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया और एक संचालक जर्मन सिंकु को गिरफ्तार किया। छापामारी में 800 किलो जावा महुआ और 45 लीटर अवैध शराब...

जगन्नाथपुर । जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुटू साही गाँव के समीप नदी किनारे उत्पाद विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध शराब भट्टी को धवस्त किया है, साथ ही एक भट्टी के संचालक जर्मन सिंकु को गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर के निर्देशानुसार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र मे उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और छापामारी किया गया।छापामारी में जगन्नाथपुर थाना की पुलिस भी शामिल थी। छापामारी में तीन शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 800 किलो जावा महुआ और 45 लीटर अवैध जुलाई शराब बरामद किया गया।जावा महुआ को वही पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि शराब को जप्त करते हुए शराब बनाने वाले देगची ड्रम सहित सभी उपकरण जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी में जर्मन सिकू को गिरफ्तार किया गया, उसके भट्टी से 100केजी जावा महुआ और 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया।शंकर लागुरी व दास लागूरी दोनों फरार होने में सफल रहे। उनके भट्टी से क्रमशः 400 केजी जावा महुआ व 20 लीटर अवैध चूलाई शराब एवं 300 केजी जावा महुआ व 15 लीटर चूलाई शराब बरामद किया गया। उत्पाद निरीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से इसकी सूचना देने का आग्रह किया है साथ ही सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।