Meeting Held in Noamundi to Discuss Employment and Education Issues नोवामुंडी के मानकी मुंडा ने रोजगार की मांग को लेकर की बैठक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMeeting Held in Noamundi to Discuss Employment and Education Issues

नोवामुंडी के मानकी मुंडा ने रोजगार की मांग को लेकर की बैठक

नोवामुंडी के बालीझोर पंचायत भवन में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय बेरोजगारों को स्थायी रोजगार देने, बीमारों के इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में सीएसआर फंड का उपयोग, और गरीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 1 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
नोवामुंडी के मानकी मुंडा ने रोजगार की मांग को लेकर की बैठक

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी के बालीझोर पंचायत भवन में सोमवार को कोटगढ़ पश्चिमी पीढ़ के मानकी सुरेंद्र चातोंबा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान नोवामुंडी प्रखंड के मानकी समेत चौदह राजस्व गांव के ग्रामीण मुंडा के अलावा स्थानीय समाजसेवी पहुंचे हुये थे।बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि स्थानीय बेरोजगारों को स्थायी रोजगार देने व टीएमएच अस्पताल में सीएसआर फंड के तहत बीमार के समय इलाज करने के मुद्दे पर बातचीत की गई।खदान प्रभावित क्षेत्र के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की मांग भी शामिल है।उपस्थित बिभिन्न राजस्व गांवों के मुंडाओं ने बताया कि स्थानीय समस्या निराकरण की मांग को लेकर एकजुटता की जरूरत है।एकजुटता के बिना हर काम संभव नहीं है।बैठक के बाद स्थानीय खदान प्रबंधन को मांगपत्र सौंपकर अवगत कराया गया।आगामी चार अप्रैल को बाली झोर पंचायत भवन में बैठक करने का निर्णय लिया गया।बैठक में राजस्व गांव के मुंडाओं में मुंडा बहिरा बेहरा,अजय लागुरी,रोयल चातोंबा,कोलाय बोयपाई,घासोवा बारजो,दुसा लागुरी,मोहना चातोंबा,सोबन चातोंबा,धनुरजय लागुरी,जोया तिरिया,मनोज तिरिया,रासिका बोबोंगा,जयराम बारजो,जारनी मुंदुइया समेत स्थानीय ग्रामीणों में वीरभद्र करूवा,बापी करूवा, बिपिन चांपिया, सुरेश लोहार,रोया हेम्ब्रम,कामेश्वर मुंदुइया, सोनाराम चातोंबा,जयंती बारजो आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।