रेलवे पुलिस ने किया लोगो को जागरूक
जगन्नाथपुर में रेलवे पुलिस और ग्रामीणों के साथ एक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रेलवे के नियमों का उल्लंघन अपराध मानते हुए ग्रामीणों ने रेलवे सम्पत्ति को नुकसान न पहुँचाने और...

जगन्नाथपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे के डांगुवापोसी और मालुका के बीच एल/ सीआबीके न. 42 के पास रेलवे पुलिस (आरपीएफ) की टीम तथा ग्रामीणो के साथ जागरुकता कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यशाला में कहा गया कि रेलवे के द्वारा बनाये गये नियम जनहित में ही होता है। इस लिये रेलवे के नियम का उल्लंघन करना अपराध की श्रणी में आता है। रेलवे नियमों की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने रेलवे तथा रेलवे की सम्पति को नुकशान नहीं पहुंचाने का वादा किया। ग्रामीणों ने यह भी वादा किया कि रेलवे क्रासिंग पार करते समय रेलवे द्वारा निर्धारित नियम कानून का अनुशरण करेंगे। साथ ही कभी भी चलती रेल गाड़ी में पत्थरबाजी नही करेंगे। रेलवे क्रासिंग पार करते समय सतर्क व सावधान रहेंगे।जिससे जान - माल का किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।