Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsPolice Post Notice at Home of Fugitive Maoist Laakho in Goilkera
गोईलकेरा : कई कांडों में वांछित नक्सली के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
गोइलकेरा थाना क्षेत्र के डेरोवां में पुलिस ने वांछित नक्सली लाखो उर्फ लारबो सिजुई के घर पर इस्तेहार चिपकाया। वह पिछले चार वर्षों से फरार है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। गोइलकेरा थाना...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 14 April 2025 03:08 AM

गोइलकेरा,संवाददाता गोइलकेरा थाना क्षेत्र के डेरोवां में पुलिस द्वारा कई कांडों में वांछित नक्सली लाखो उर्फ लारबो सिजुई के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया। लाखो उर्फ लारबो सिजुई पिछले चार वर्षों से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने डेरोवां में डुगडुगी बजाकर उसके घर पर इस्तेहार चिपकाया। पुलिस ने बताया कि गोइलकेरा थाना कांड संख्या 49/20 के तहत दर्ज 17 सीएलए एक्ट के मामले में नक्सली लाखो उर्फ लारबो सिजुई की पुलिस को तलाश है। वह चार वर्षों से फरार है। जिसके बाद न्यायालय के आदेश की तामिला करते हुए इस्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।