Railway Employees to Receive Increased 2 Dearness Allowance from January 2025 रेलकर्मियों को 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत मिलेगा मंहगाई भत्ता, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRailway Employees to Receive Increased 2 Dearness Allowance from January 2025

रेलकर्मियों को 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत मिलेगा मंहगाई भत्ता

चक्रधरपुर। रेलवे कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा। यह घोषणा वेतन आयोग और एचआरएमएस के संयुक्त निदेशक द्वारा की गई है। केंद्र सरकार ने मार्च में यह बढ़ोतरी की थी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 11 April 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
रेलकर्मियों को 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत मिलेगा मंहगाई भत्ता

चक्रधरपुर। रेलवे कर्मचारियों का बढ़ा हुआ 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से मिलेगा। यह घोषाण वेतन आयोग और एचआरएमएस के संयुक्त निदेशक की ओर से की गई है। केंद्र सरकार ने मार्च में केंद्रीय कर्मचारयों का मंहगाई भत्ता(डीए) 2 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। रेलवे समेत केंद्रीय सरकार के अधीन आने वाले सभी विभाग और वर्ग के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्राप्त होगा। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़ा कर 55 प्रतिशत कर दिया गया है। बढ़ा हुआ 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ता 7 वें वेतनमान के बेसिक वेतन के आधार पर कुल 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार के इस घोषणा से चक्रधरपुर रेल मंडल के लगभग 20 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।