इटखोरी पुलिस ने किया गबन के आरोपी को बिरनी से गिरफ्तार
इटखोरी पुलिस ने किया गबन के आरोपी को बिरनी से गिरफ्तारइटखोरी पुलिस ने किया गबन के आरोपी को बिरनी से गिरफ्तारइटखोरी पुलिस ने किया गबन के आरोपी को बिरनी

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी कांड संख्या थाना कांड संख्या 75/20 दिनांक 02/06/20 धारा 420/406/409 भा. द.वि के प्राथमिकी अभियुक्त हजरत अंसारी पिता रजौली मियां ग्राम पेशम थाना बिरनी जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा गया है । उक्त कार्रवाई इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर हज़रत अंसारी को गिरफ्तार किया । इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि निजी ऋण फाइनेंस कम्पनी स्फूर्ति में 70 लाख रुपये गबन के आरोप के मामले में अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस मामले में सात अभियुक्त शामिल है।
अन्य फरार चल रहे है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।