Review Meeting of Panchayat Committee Members in Itkhori Led by Prakhand Pramukh Priya Kumari एक्शन में दिखी प्रमुख, कहा अधिकारी अपनें कार्यो का निर्वाहन ईमानदारी से करें, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsReview Meeting of Panchayat Committee Members in Itkhori Led by Prakhand Pramukh Priya Kumari

एक्शन में दिखी प्रमुख, कहा अधिकारी अपनें कार्यो का निर्वाहन ईमानदारी से करें

एक्शन में दिखी प्रमुख, कहा अधिकारी अपनें कार्यो का निर्वाहन ईमानदारी से करें एक्शन में दिखी प्रमुख, कहा अधिकारी अपनें कार्यो का निर्वाहन ईमानदारी से क

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 12 Dec 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on
एक्शन में दिखी प्रमुख, कहा अधिकारी अपनें कार्यो का निर्वाहन ईमानदारी से करें

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई । इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ सोमनाथ वँकिरा, सीओ सबिता सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर प्रमुख नें कहा की अधिकारी अपनें कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें नहीं तो करवाई तय । इस मौके पर सभी विभागों की पूर्व में लिए गए प्रस्तावों की समीक्षा की गई । इसके अलावा अवैध बालू ढुलाई, मनरेगा, शिक्षा विभाग, बालविकास परियोजना , विजली विभाग , 15 वें वित्त , आपूर्ति विभाग , अंचल , अबुआ आवास, पेयजल स्वच्छता विभाग के अलावा अन्य कई मुद्दों पर बात की गई । इस मौके पर प्रमुख प्रिया कुमारी पूरे एक्शन में दिखी। पेयजल स्वच्छता विभाग के जेई मंगल सिंह से पूर्व में लिए गए प्रस्ताव में चापानल की सूची की मांग किया गया था जिसे जेई नहीं उपलब्ध कर पाए। इसपर प्रमुख नें उन्हें सूची के साथ ही आने को कहा, इसपर वह बैठक से निकल गए फिर वापस नहीं लौटे । इस मौके पर उप प्रमुख संजय गुप्ता , पंचायत समिति सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह , रूबी देवी , पवन सिंह , उर्मिला देवी , कंचन देवी , लोकेश कुमार रजक , मनोज भुइयां , प्रीति कुमारी , सुधा देवी , बबिता देवी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह , चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जयसवाल , आपूर्ति पदाधिकारी नीरज सिन्हा, एस आई दिलबाग सिंह , सीआई रौशन , बीपीएम मारूफ खान , आजीविका बीपीएम मनोज गुप्ता , ब्लॉक कोडिनेटर प्रमोद कुमार, बीसी प्रतिमा, शिक्षा बीपीओ दीपक मेहरा , मनरेगा बीपीओ जितेंद्र कुमार , बिजली विभाग से विजय कुमार , सुपरवाइजर प्राणेश्वरी समेत अन्य उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।