दो हाइवा की टक्कर में चालक सहित दो अन्य गंभीर
देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर दलदली फौजी ढाबा के समीप शुक्रवार रात को दो चिप्स लोड हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में हाइवा चालक कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त...

सारवां,प्रतिनिधि। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर दलदली फौजी ढाबा के समीप शुक्रवार देर रात को दो चिप्स लोड हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में सरसडंगाल से देवघर की तरफ जा रहे बी आर 24 जी बी 0219 नंबर हाइवा के परखच्चे उड़ गए। घटना में हाइवा चालक कुंदन कुमार सहित दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सारवां थाना कि रात्री गस्ती पुलिस एएसआई सुखराम नाग सदलबल घटनास्थल पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से हाइवा में फंसे चालक को काफी मेहनत से हाइवा के केबिन से बाहर निकाला गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जे एच 15 एम 7582 नंबर की चिप्स लोड हाइवा का चालक फौजी लाइन होटल के समीप सड़क किनारे पंचर दुकान के समीप हाइवा खड़ी कर पंचर टायर को बनवा रहा था।
इसी बीच देवघर की तरफ तेज गति से जा रही हाइवा ने पीछे से खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त दोनों हाइवा को जब्त कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।