Indian Red Cross Society Madhupur Holds Executive Member Elections and Counting Process मधुपुर रेडक्रॉस सोसाईटी चुनाव : सेकेंड राउंड तक रिजल्ट, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIndian Red Cross Society Madhupur Holds Executive Member Elections and Counting Process

मधुपुर रेडक्रॉस सोसाईटी चुनाव : सेकेंड राउंड तक रिजल्ट

मधुपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ। मतगणना चार राउंड में की जा रही है। पहले और दूसरे राउंड के अनुसार, महेन्द्र घोष को 153 वोट मिले, जबकि अन्य उम्मीदवारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 21 April 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
मधुपुर रेडक्रॉस सोसाईटी चुनाव : सेकेंड राउंड तक रिजल्ट

मधुपुर,प्रतिनिधि। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना शुरु की गयी। मतगणना चार राउंड में की जाएगी। रविवार रात को मतगणना की प्रक्रिया जारी है। खबर लिखे जाने तक प्रत्याशियों के प्रथम राउंड और द्वितीय राउंड की मतगणना के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार अजय कुमार पाठक को 76 वोट, मो.अजहरूल्लाह (राशिद)को 64 वोट, मो.अनवर आलम (सन्नी)को 51 वोट, अनिल कुमार को 58 वोट, अमित मोदी को 88 वोट, अरविन्द कुमार को 109 वोट, अरविन्द यादव को 144 वोट, डॉ.अरूण कुमार गुटगुटिया को 124वोट, अवनी भूषण सिंह को 116 वोट, आदिल रशीद को 49वोट, आलोक कुमार पंडित को 84 वोट, इम्तयाज अंसारीन को 47 वोट, मो.एनामुल हक को 44 वोट, मो.ऐजाज अहमद को 55वोट, ऐनुल होदा को 91वोट, कन्हैया लाल कन्नु को 76 वोट, कमल किशोर राय को 78 वोट, गोपाल प्रसाद यादव को 59 वोट, गौरव कुमार को 98 वोट, दीपक कुमार मिश्रा को 113 वोट, प्रदीप कुमार दास को 51वोट, प्रेम पाठक को 115 वोट, मो.फैयाज कैसर को 112वोट, बिनोद प्रसाद को 53 वोट, भावेश भुषण को 65 वोट, महेन्द्र घोष को 153 वोट, महेश बथवाल को 107वोट, मालती देवी को 120 वोट, मो. मिनहाजुद्दीन अंसारी को 45 वोट, मो.मुमताज अहमद को 59वोट, रंजन कुमार को 84 वोट, रंजीत कुमार डालमिया को 94 वोट, रवि शंकर कुमार को 66 वोट, राजेश कुमार दुबे को 97 वोट, रामसेवक पासवान को 102 वोट, लोकनाथ खण्डेलवाल को 75 वोट, विवेक बथवाल (विटु) को 108 वोट, शबाना खातुन (पिंकी) को 96 वोट, शानदार मोहम्मद खान (गोल्डी) को 73 वोट, शारदा प्रसाद सिन्हा को 79 वोट, मो.शाहिद (फेकु)को 56 वोट, श्रीकांत मंडल को 53 वोट, श्रीकांत राय को 56 वोट, संतोष कुमार दत्ता को 61 वोट, सबीला अंजुम को 58 वोट, सरोज कुमार राम को 48 वोट, सरोज कुमार शर्मा को 74 वोट, सुचेता घोष को 94 वोट और हेमन्त नारायण सिंह को 110 वोट प्राप्त हुआ है। चारों राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद 25 कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।