नवम बोर्ड : 614 परीक्षार्थियों ने दी कदाचारमुक्त परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित नवम बोर्ड परीक्षा में चितरा इंटर कालेज और प्लस टू उच्च विद्यालय चितरा में 614 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रही, जिसमें CCTV...
चितरा प्रतिनिधि झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा आयोजित नवम बोर्ड परीक्षा में चितरा इंटर कालेज चितरा व प्लस टू उच्च विद्यालय चितरा में कुल 614 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें इंटर कॉलेज चितरा में 436 एवं प्लस टू उच्च विद्यालय चितरा में 178 परीक्षार्थियों ने दो पाली में चार विषय हिन्दी अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में गणित एवं विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान परीक्षार्थियों ने केंद्राधीक्षक व विक्षकों के देखरेख में कदाचार मुक्त परीक्षा दी। सम्बन्ध में केन्द्राधीक्षक जहीर अब्बास ने बताया कि 440 बच्चों में से 436 बच्चों ने परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं 04 विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर वीक्षकों के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली गई। बुधवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इस मौके पर केन्द्राधीक्षक जहीर अब्बास, वीक्षक बाबूधन मिश्रा, दिलीप कुमार राय, प्रभात कुमार सिंह, विजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार, वंदिता, उदय कुमार सिंह, दिलीप मरांडी, श्रीराम रवानी, संजय कुमार मंडल, विरेन्द्र कुमार, शंभू कुमार सिंह, सत्यनारायण महतो, जियाराम राजवंशी, उदय शंकर भोक्ता, चन्दा देवी, श्रीजल किस्कू, अनन्त लाल सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।