साइबर क्राइम का अड्डा उजागर, नागदह में छापेमारी के दौरान आरोपी फरार
देवघर में साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए पुलिस ने मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की। नागदह गांव में एक संदिग्ध स्थल पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस को वहां...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में थाना के तीर नगर व नागदह गांव में एक गुप्त सूचना के आधार पर साइबर ठगी के अड्डे पर छापेमारी की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक फरार हो गए। लेकिन मौके से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जो आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नागदह गांव के एक ठिकाने से कई संदिग्ध युवक साइबर अपराध में संलिप्त हैं और वहीं से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
सूचना की पुष्टि होने के बाद एसपी ने मोहनपुर थाना प्रभारी को टीम के साथ मौके पर छापेमारी का निर्देश दिया। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस टीम नागदह पहुंची और संदिग्ध स्थल पर दबिश दी। लेकिन जैसे ही आरोपियों को भनक लगी, वे मौके से फरार हो गए। पुलिस को वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला, लेकिन घर की तलाशी के दौरान एक डायरी, कुछ कागजात और एक पेन बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद डायरी में कई फर्जी मोबाइल नंबर, बैंक खातों के एटीएम कार्ड नंबर और संदिग्ध ट्रांजैक्शन डिटेल्स दर्ज हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि इसी जानकारी का इस्तेमाल कर आरोपी भोले-भाले लोगों को फोन कर फर्जी केवाईसी अपडेट, लॉटरी, इनाम या बैंक खातों के बंद होने के नाम पर ठगी करते थे। मोहनपुर पुलिस के अनुसार डायरी में लिखे नंबरों और विवरणों के आधार पर जांच की जा रही है। साइबर सेल की टीम को भी जानकारी दे दी गई है और तकनीकी विश्लेषण के लिए सबूतों को भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त स्थान का मालिक कौन है और वहां कौन-कौन युवक सक्रिय रूप से आते-जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।