Three-Day Ritual for New Kalibajrangbali Temple Begins in Dubrajpur Palojori कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsThree-Day Ritual for New Kalibajrangbali Temple Begins in Dubrajpur Palojori

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू

पालोजोरी के दुबराजपुर गांव में नव निर्मित काली बजरंगबली मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हुई। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 101 कन्याएँ और महिलाएँ शामिल हुईं। कलश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 3 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू

पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी के दुबराजपुर गांव में नवनिर्मित काली बजरंगबली मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार से हुई। अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा में दुबराजपुर सहित आसपास के गांव से जुटी कुल 101 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं व कुवांरी कन्याओं ने नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर परिसर से कलश उठाकर गांव के तालाब तक पहुंची, जहां पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराते हुए कलश में जल भरवाया। उसके बाद कलश में जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए वापस नवनिर्मित भव्य मंदिर परिसर पहुंची। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर का शुद्धिकरण कर तीन दिवसीय अनुष्ठान सह चंडीपाठ की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह भी मौजूद रहे। कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो उठा था। जानकारी हो कि तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन जहां कलश यात्रा का आयोजन हुआ। वहीं दूसरे दिन 3 अप्रैल को भजन संध्या का कार्यक्रम होगा व 4 अप्रैल को अनुष्ठान के समापन के साथ प्राण-प्रतिष्ठा व महाप्रसाद वितरण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।