Villagers Angered as Road Repair Work Delayed for Over a Year in Karau करौं : शिलान्यास के 1 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ कार्य, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsVillagers Angered as Road Repair Work Delayed for Over a Year in Karau

करौं : शिलान्यास के 1 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ कार्य

करौं से सिरियां तक सड़क मरम्मती कार्य का एक साल बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। 16 मार्च 2024 को इसका शिलान्यास किया गया था, लेकिन संवेदक ने अब तक काम नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 16 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
करौं : शिलान्यास के 1 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ कार्य

करौं, प्रतिनिधि। शिलान्यास होने के एक साल एक महीना बीत जाने के बाद भी करौं से सिरियां तक मरम्मत होने वाली सड़क का कार्य संवेदक द्वारा शुरू नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है l इस सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास 16 मार्च 2024 को सुबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन द्वारा किया गया था l मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क का काम लगभग दो किलोमीटर तक किया जाना था। लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी सड़क मरमती का कार्य संवेदक द्वारा शुरू नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं l सड़क काफी जर्जर हो जोने से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l इस संबंध में सीरिया गांव के विष्णु चौधरी, रामदेव चौधरी, कीर्तन चौधरी, जितेंद्र चौधरी, पारन रजवार,वकील रजवार,ललन कुमार चौधरी, माधव रवानी, नजीर रजवार,रविंद्र हेंब्रम आदि ग्रामीणों ने बताया कि एक साल बीत जाने के बाद भी सड़क मरम्मति का काम शुरू नहीं किया जाना ग्रामीणों के साथ धोखा है l ग्रामीणों ने मंत्री सह क्षेत्र के विधायक हफीजुल हसन से अविलंब सड़क निर्माण का काम शुरू कराने का मांग किया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।