Formation of New PTA and Alumni Association Executive at Rajkiya Mahavidyalaya Barkot जगवीर और सुनील को मिली जिम्मेदारी, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsFormation of New PTA and Alumni Association Executive at Rajkiya Mahavidyalaya Barkot

जगवीर और सुनील को मिली जिम्मेदारी

राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में शिक्षक अभिभावक संघ एवं पूर्व छात्र परिषद की बैठक हुई। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जगबीर सिंह जयाड़ा अध्यक्ष, सरदार सिंह उपाध्यक्ष, डीपी गैरोला सचिव तथा सुनील...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 26 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
जगवीर और सुनील को मिली जिम्मेदारी

राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संघ एवं पूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीटीए तथा पूर्व छात्र परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जगबीर सिंह जयाड़ा को अध्यक्ष, सरदार सिंह को उपाध्यक्ष, डीपी गैरोला को सचिव व जगबीर सिंह जयाड़ा कोषाध्यक्ष तथा सुमन लाल को तकनीकी सलाहकार चुना गया है। वहीं पूर्व छात्र परिषद का गठन करते हुए सुनील थपलियाल को अध्यक्ष, आशीष पंवार को उपाध्यक्ष, डीपी गैरोला को सचिव, सिद्धि प्रसाद भट्ट को कोषाध्यक्ष, योगेंद्र जयाड़ा को सह सचिव तथा निरीश नौटियाल को तकनीकी सलाहकार बनाया गया। वहीं गिरीराज पंवार, सरदार सिंह, भगवती रतूडी, नवीन जगूड़ी, रोहित रावत व महादेव रावत को कार्यकारिणी सदस्य तथा द्वारिका सेमवाल व उपेंद्र असवाल को विशिष्ट सदस्य बनाया गया है। बैठक में महाविद्यालय तथा यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की समस्याओं तथा उनके समाधन को लेकर चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।