हर्षोल्लास से मना विश्व होम्योपैथिक दिवस
देवघर में पुराना सदर अस्पताल में विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगदीश सिंह ने होम्योपैथी के लाभों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी का आविष्कार...
देवघर,प्रतिनिधि। पुराना सदर अस्पताल स्थित जिला संयुक्त औषधालय देवघर में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जगदीश सिंह ने किया। मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी रीता चौरसिया व आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों व सभी सदस्यों ने डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की। मौके पर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जगदीश सिंह ने बताया की होम्योपैथिक का आविष्कार 1790 में हुआ था। जो कि आज 182 देश में प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसे प्रचार।प्रसार करने की आवश्यकता है। वहीं डीपीएम डॉ.सुबोध कुमार सिंह ने सभी स्वास्थ्य सामुदायिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के डाक्टरों से अपील करते हुए कहा कि अपने सेंटर पर प्रमाणिकता और प्रमुखता के साथ मरीजों को होम्योपैथी का ईलाज करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में राहुल कुमार, जिला कोर्डिनेटर अनुज कुमार,डॉ. राजन कुमार, डॉ.दिग्विजय भारद्वाज, डॉ. मनोज मंडल, डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. दुर्गेश कुमार, डॉ. अनमोल कुमार, डॉ. प्रेम कुमार भारती, डॉ. दिनेश कुमार मंडल, शशि कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।