निरसा मे आंबेडकर जयंती पर निकली प्रभात फेरी
निरसा, प्रतिनिधि। निरसा क्षेत्र में सोमवार को आंबेडकर जयंती मना। ईसीएल मुगमा एरिया ऑफिस में

निरसा। निरसा क्षेत्र में सोमवार को आंबेडकर जयंती मना। ईसीएल मुगमा एरिया ऑफिस में महाप्रबंधक ओपी चौधरी, विधायक अरूप चटर्जी समेत अन्य अधिकारियों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी के आवसीय कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की चित्र पर श्रद्धांजलि दी। निरसा स्थित केएसजीएम कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने बाबा साहेब की चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद कॉलेज परिसर से निरसा हटिया मोड़ तक प्रभात फेरी निकाली गई। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. टिकट मांझी, प्रो एम आलम, प्रो. कामिनी सिंह, प्रो रितेश तिवारी, प्रो. रमेश भट्ट, धीरज मिश्रा, किंगकर मंडल, विशेश्वर मरांडी, कोमल महतो, प्रीति सिंह, चांदनी कुमारी, सामान अली, एम मोहम्मद, तसवार अली, नीलम कुमारी, शिवती प्रसाद, मनीषा सरकार, आशुतोष गोंड, अंजली हेल, सुरजाति मिश्रा के साथ कॉलेज कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।