जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे से गूंजा डूमरी गुरुद्वारा
डुमरी दो नंबर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बैशाखी गुरु पर्व पर बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर सिख संगत की बड़ी संख्या शामिल हुई। बाबाजी की पालकी फूलों से सजाई गई थी और 'जो बोले सो...

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। डुमरी दो नंबर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बैशाखी गुरु पर्व पर बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गई। नगर कीर्तन में काफी संख्या में सिख संगत शामिल थे। बाबाजी की पालकी खुले वाहन में फूल मालाओं से सुशोभित थी। पालकी के आगे आगे पंच प्यारे हाथों में निशान साहब लेकर चल रहे थे। पालकी के पीछे स्त्री सत्संग शब्द कीर्तन...करते चल रही थी। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजा उठा । प्रभात फेरी डुमरी तीन नंबर, डुमरी मोड़ , भुनेश्वर मोड़ में सिमरन कौर और मनोहर सिंह समूह परिवार ने प्रभात फेरी का स्वागतम किया। कॉपरेटिव कॉलोनी ,डुमरी चार नंबर होते हुए डुमरी दो नंबर पहुंची । जहां बाबा जी की अरदास की गई। समूह संगत के बीच प्रसाद एवं लंगर वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।