Chaos in Jharia Stray Bulls Injure Multiple People in Vegetable Market झरिया सब्जी पट्टी में दो सांडो की लड़ाई में कई घायल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChaos in Jharia Stray Bulls Injure Multiple People in Vegetable Market

झरिया सब्जी पट्टी में दो सांडो की लड़ाई में कई घायल

झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया सब्जी पट्टी में शुक्रवार को दो आवारा सांडों ने बीच सड़क पर जमकर तांडव मचाया। आवारा सांडो ने एक सवारी टोटो संख्या ज

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 19 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
झरिया सब्जी पट्टी में दो सांडो की लड़ाई में कई घायल

झरिया। झरिया सब्जी पट्टी में शुक्रवार को दो आवारा सांडों ने बीच सड़क पर जमकर तांडव मचाया। आवारा सांडो ने एक सवारी टोटो संख्या जेएच 10सीभी 1129 व एक फल ठेला को पलट दिया। जिससे एक बच्चा, बाइक सवार सहित कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह टोटो को उठाकर सड़क के किनारे किया। और घायल को उठाकर झरिया एक नर्सिंग होम ले गए। सांडो की लड़ाई में सड़क पर अफरा तफरी मच गई थी। आधा घंटा तक सब्जी पट्टी जाम रहा। लोगों ने कहा कि झरिया सब्जी पट्टी में कूड़ेदान होने के कारण कई आवारा सांडों का यहां जमावड़ा रहता है। रोजाना किसी न किसी राहगीर को मारकर बुरी तरह से घायल कर रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व भी सांड की चपेट में आने से एक बुजूर्ग महिला बुरी तरह से घायल हो चुकी है। लोगों ने मांग किया कि नगर निगम आवारा सांड को पड़कर गौशाला में ले जाएं। एक जनवरी 2025 को साड़ के हमले से चौथाई कुल्ही निवासी कमरुद्दीन (60),9अगस्त 2024 को कोइरीबांध निवासी व रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी मुन्ना गोप(75), मई 2024 जोड़ापोखर निवासी शंकर रजक की मौत हो चुकी है। कई घायल हो चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।