Dhanbad Cricket Association Launches Mission 2028 to Scout Local Talents गांव-मोहल्लों के होनहार क्रिकेटरों को तराशेगा डीसीए, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Cricket Association Launches Mission 2028 to Scout Local Talents

गांव-मोहल्लों के होनहार क्रिकेटरों को तराशेगा डीसीए

धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने मिशन-2028 की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य जिलास्तर से राष्ट्रीय स्तर तक क्रिकेट प्रतिभाओं को पहचानना है। खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग दी जाएगी और अच्छे प्रदर्शन करने वालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 12 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
गांव-मोहल्लों के होनहार क्रिकेटरों को तराशेगा डीसीए

धनबाद, प्रमुख संवाददाता आपके अंदर अगर क्रिकेट की प्रतिभा है और आप उसे जिलास्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक दिखाना चाहते हैं तो धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) इसके लिए आपको मंच देगा। डीसीए ने मिशन-2028 की शुरुआत की है। इसके तहत गांव से लेकर गली-मोहल्ले तक क्रिकेट के वैसे खिलाड़ी, जो डीसीए का लीग मैच नहीं खेल पाते हैं, उनका चयन कर उन्हें बेहतर कोचिंग दिलाई जाएगी। उन खिलाड़ियों में से बेहतर प्रदर्शन करनेवाले को सीधे धनबाद जिला क्रिकेट टीम में जगह दी जाएगी।

डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इसका मकसद धनबाद में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे टैलेंट सर्च कार्यक्रम में कुछ ऐसी प्रतिभाएं मिल जाती हैं, जो सही मायने में जिलास्तरीय टीम में खेलने की हकदार हैं। अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-23 वर्ग के खिलाड़ी इस मिशन से जुड़ने के लिए डीसीए के पास आवेदन दे सकते हैं। 24 अप्रैल तक आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन करने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। इनमें चार ग्रुप में 160 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। मिशन 2028 में वैसे खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं, जो धनबाद क्रिकेट संघ के किसी क्लब या स्कूल से निबंधित नहीं हों। इच्छुक खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक सितंबर 2001 से एक सितंबर 2014 तक होनी चाहिए।

----------

धनबाद के बेस्ट कोच देंगे ट्रेनिंग

डीसीए अध्यक्ष ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को धनबाद के बेस्ट कोच से कोचिंग दिलाई जाएगी। इस ट्रेनिंग में खिलाड़ियों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्हें तकनीकी दक्ष और मेंटल फिटनेस के लिए भी अलग से कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। खिलाड़ियों को जिलास्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। क्रिकेट के स्तर को ग्रासरूट पर ठीक करने की दिशा में यह पहल की जा रही है।

--------

पांच लोगों की टीम करेगी अभियान की मॉनिटरिंग

डीसीए अध्यक्ष ने बताया कि अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पांच लोगों की कमेटी बनाई गई है। इसमें महासचिव उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बीएच खान, संयुक्त सचिव बालाशंकर झा, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार, सहायक सचिव अभिजीत घोष शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।