डीवीसी कर्मी के घर नगदी सहित जेवरात चोरी
घटना के वक्त मैथन डीवीसी हाइडल में नौकरी करने गए थे संजय रजक, घर का

मैथन, प्रतिनिधि। मैथन एरिया तीन के ट्विन ब्लॉक निवासी डीवीसी कर्मी के आवास से शनिवार को दिनदहाड़े नकदी सहित जेवरात की चोरी हो गई। सहायक कंट्रोलर संजय रजक ने मैथन ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि चोरों ने दोपहर में आवास का ताला तोड़कर करीब 60 हजार की सोने की एक चेन, चांदी के छह पायल, चांदी के अन्य गहने, 15 हजार नकद की चोरी कर ली। संजय रजक शाम को करीब छह बजे घर पहुंचे तो देखा कि आवास का ताला टूटा है। सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने अलमारी से सारा सामान चोरी कर लिया है। कपड़े इधर-उधर बिखेर दिया था। घटना की सूचना मैथन पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। संजय ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे किसी काम से मैथन से बाहर गए थे। शाम को छह लौटे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। संजय रजक का हाल ही में दुर्गापुर से मैथन ट्रांसफर हुआ है। वह वर्तमान में मैथन डीवीसी हाइडल में कार्यरत हैं। चोरी से परिवार के सदस्य दुखी है। ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।