रिटायरमेंट की आयु 62 वर्ष करने की मांग तेज
धनबाद झारोटेफ ने सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने, शिशु शिक्षण भत्ता और शिक्षकों के लिए एमएसीपी की मांग की है। जिलाध्यक्ष जय होरो ने बताया कि शुक्रवार को निरसा, एग्यारकुंड और कलियासोल में शांतिपूर्ण...

धनबाद झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन) ने सेवानिवृति की उम्र 62 साल करने, शिशु शिक्षण भत्ता व शिक्षकों के लिए एमएसीपी की मांग तेज कर दी है। जिलाध्यक्ष जय होरो ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार शुक्रवार को निरसा, एग्यारकुंड व कलियासोल प्रखंड में रैली सह सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं अनुशासनात्मक तरीके से आयोजित की जाएगी। कर्मचारियों को पूर्ण भरोसा है कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों को अवश्य पूरा करेंगे। जिला सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय गिरि, धनबाद जोन कार्यक्रम प्रांतीय प्रभारी ब्रजेश भट्ट, प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने सभी कर्मियों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।