झरिया सब्जी पट्टी में नगर निगम ने नाली व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया सब्जी पट्टी में नाली व फुटपाथ के अतिक्रमण की शिकायत पर बुधवार को नगर निगम की टीम झरिया पहुंच कर छानबीन की। लोगों

झरिया। झरिया सब्जी पट्टी में नाली व फुटपाथ के अतिक्रमण की शिकायत पर बुधवार को नगर निगम की टीम झरिया पहुंच कर छानबीन की। लोगों ने धनबाद नगर निगम में शिकायत की थी कि एक सप्ताह पूर्व नंदू केसरी व धीरज गुप्ता दोनों अपनी दुकान के आगे नाली के उपर सीमेंट की ढलाई कर लिए है। साथ ही साथ आगे के फुटपाथ का भी अतिक्रमण कर लिया है। जिस कारण बारिश के दौरान अन्य दुकान में पानी घुस जा रहा है। बाजार करने वालों लोगों को भी समस्या का समाना करना पड़ रहा है। नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने जांच में शिकायत को सही पाया। निगम की टीम ने नाली के अतिक्रमण को तुरंत हटाने की बात कही। साथ ही साथ फुटपाथ के कब्जा को मुक्त करने को कहा। अतिक्रमण हटाने के बात पर दुकानदार नंदू व धीरज गुप्ता ने कहा कि झरिया में करीब सभी दुकान के आगे का नाली के उपर सीमेंट से ढलाई कर दिया गया है। साथ ही साथ फुटपाथ को भी कब्जा कर लिया गया। फिर हम लोगों पर ही सिर्फ कार्रवाई क्यों की जा रही है। निगम के टीम ने कहा कि जो पहले हो गया है। उस पर भी कार्रवाई की जाएगी पर जो अभी अतिक्रमण हो रहा है उसे नही होने दिया जाएगा। बाद में दोनों दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।