सुदामडीह रेलवे साईडिंग के लिए निकला कोयला लोड दो हाईवा अभी भी गायब
पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकले हाइवा गायब हो गए हैं। प्रबंधन ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये हाइवा कहाँ गए। नेताओं ने इस मामले...

भौंरा / चासनाला प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर क्षेत्र के सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकला हाइवा अभी भी गायब है। प्रबंधन को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उक्त दोनों हाईवा आखिरकार जीपीएस खोल कर रातों रात कहां गायब हो गए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस गाड़ी से उक्त दोनों गायब हाइवा का जीपीएस सिस्टम बरामद किया गया था। वह हाइवा के दोनों गेट को एक कागज के पर्ची लगा कर सिल किया गया था। उसी सील हाइवा के सीट के नीचे दोनों हाइवा का जीपीएस सिस्टम मिला था। बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री सह बीसीसीएल वेलफेयर के सदस्य निताई महतो और इंटक नेता प्रेम तिवारी ने कहा है कि क्षेत्र के कुछ कार्यरत लोगों और सुरक्षा में लगे लोगों के मिली भगत से हाइवा से कोयला टपाया जा रहा है। नेताओं ने कहा है कि उक्त दोनों हाइवा भौरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर सुदामडीह रेलवे साइडिंग को निकले थे। नेताओं ने सवाल उठते हुए कहा कि उक्त दोनों हाईवा कितना बजे कोयला लोड किए। चेक नाका पर कितना बजे इंट्री किया। फिर साइडिंग कितना बजे पहुंचा। इस दौरान के सारे रिकॉड चेक किया जाए। सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जाए। साथ ही उक्त दोनों हाइवा ने साइडिंग में कोयला अनलोड किया या नहीं। इसकी पुख्ता जांच होनी चाहिए। मामले की शिकायत पुलिस से की जाए। इसकी जांच के लिए नेताओं ने बीसीसीएल के सीएमडी, डीटी के विजिलेंश विभाग से शिकायत की है। फिलहाल पूर्वी झरिया क्षेत्र प्रबंधन मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।