पानी-बिजली को लेकर ग्रामीणों ने एबीजीसी का ट्रांस्पोर्टिंग कार्य किया ठप
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

कतरास, प्रतिनिधि। पानी-बिजली की समस्या को लेकर हिंदुस्तानी नागरिकगण के बैनर तले ग्रामीणों ने बुधवार को बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया तीन क्षेत्र के एबीजीसी का ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर विरोध-प्रदर्शन किया। कोरीडीह तिवारीडीह के ग्रामीण ब्लॉक चार कोलियरी के परियोजना के समीप पहुंच कर कार्य बंद करा दिया और नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का पोल और तार जर्जर अवस्था में है, जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। गर्मी के इस मौसम में पानी की समस्या से लोग परेशान है। बीसीसीएल के आवास का गंदा पानी नाला के माध्यम से स्थानीय जोरिया में बहाया जा रहा है। जोरिया का पानी नहाने और अन्य काम में ग्रामीण लाते हैं। प्रबंधन तत्काल इसकी व्यवस्था कर जोरिया का जीर्णोद्धार करें। हिन्दुस्तानी नागरिकगण के संतोष कुमार स्वर्णकार ने बताया कि दिसंबर माह में प्रबंधन को पत्र देकर उपरोक्त समस्या के समाधान की मांग की गयी थी। लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की गई। जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया है। मौके पर अरूण कुमार दास, सुगिया देवी, मालती देवी, रजनी देवी, बसंती देवी, काजल देवी समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाएं शामिल थी। सूचना पाकर पहुंचे परियोजना पदाधिकारी शरण सिंह ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और परियोजना का कार्य शुरू हुआ।
भटमुरना व माथाडीह के 5 हजार की आबादी के समक्ष पानी संकट
तकनीकी खराबी से समरसेबल पंप एक सप्ताह से है बंद
गोविंदपुर एरिया तीन क्षेत्र के एबीजीसी में बीते पांच दिनों से 5 हजार की आबादी पानी की समस्या से परेशान है। बता दें कि एबीजीसी कार्यालय के समीप स्थित बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के पास ट्रांसफार्मर के टीएसयू में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण समरसेबल पंप नहीं चल रहा है। जिससे लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। लोग टैंकर से पानी मंगाकर अपना काम चला रहे हैं। क्षेत्र के भटमुरना, माथाडीह समेत आसपास के इलाको में पानी की समस्या से परेशान लोग पांच सौ रुपये में एक टैंकर पानी खरीदकर ले रहे हैं। कोलियरी क्षेत्र होने के कारण यहां न ही चापाकल की व्यवस्था है और न ही टैंकर की व्यवस्था है। इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी एसके शरण ने बताया कि मरम्मत कर समरसेबल पंप को जल्द ही चालू करवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।