वक्फ बोर्ड कानून के खिलाफ वासेपुर में विरोध-प्रदर्शन
धनबाद में विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने वक्फ बोर्ड कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग वासेपुर में इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए नया बाजार स्थित सुभाष चौक...

धनबाद। वक्फ बोर्ड कानून के खिलाफ विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। वासेपुर में जुमे की नमाज अदा करने के बाद भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। वक्फ बोर्ड के नए कानून के खिलाफ नारेबाजी कर वासेपुर से निकले। इस दौरान विभिन्न स्लोगन लिखे पट्टे को हाथ में लेकर अपना विरोध प्रकट कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस नया बाजार स्थित सुभाष चौक पहुंचा। इस दौरान कुछ लोग हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए थे तो वहीं कुछ लोग विरोध स्वरूप काला झंडा लहरा रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मुस्लिम अधिकारों का गला घोंट रही है। अल्पसंख्यकों के विरुद्ध काला कानून लाकर वोट बैंक की राजनीति की जा रही है। वक्फ बोर्ड की संपत्ति मुसलमानों की संपत्ति है। इस काले कानून से सरकार की मंशा स्पष्ट है कि मुसलमान की संपत्ति हड़पना चाहती है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, जिसे न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि कोई भी लोकतांत्रिक पार्टी या लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। नया बाजार सुभाष चौक के पास विरोध प्रदर्शन के बाद सभी प्रदर्शनकारी भूली मोड़ होते हुए वापस अपने गंतव्य की ओर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।