Railway Announces Summer Special Train from Asansol to Mumbai via Dhanbad धनबाद होकर जून तक चलेगी आसनसोल-मुंबई स्पेशल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRailway Announces Summer Special Train from Asansol to Mumbai via Dhanbad

धनबाद होकर जून तक चलेगी आसनसोल-मुंबई स्पेशल

धनबाद के लिए आसनसोल-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन 12 ट्रिप लगाएगी और हर बुधवार और सोमवार को चलेगी। ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच होंगे। नासिक रोड गरीब रथ स्पेशल के विस्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 27 March 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद होकर जून तक चलेगी आसनसोल-मुंबई स्पेशल

धनबाद, मुख्य संवाददाता। गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले रेलवे ने धनबाद होकर आसनसोल-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। मुंबई मेल में भारी भीड़ को देखते हुए उसे धनबाद, गया, डीडीयू के रास्ते चलाने की घोषणा हुई है। गर्मी की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेन 12 ट्रिप लगाएगी। आसनसोल से नौ अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार और वापसी में मुंबई सीएसटीएम से सात अप्रैल से 23 जून तक हर सोमवार ट्रेन चलेगी। गुरुवार की सुबह से मुंबई से धनबाद की ओर आने के लिए ट्रेन की बुकिंग शुरू हो सकती है। 01146 आसनसोल-मुंबई समर स्पेशल हर बुधवार की रात नौ बजे खुलेगी। ट्रेन रात 10.45 बजे धनबाद, रात 11.15 बजे गोमो होते हुए शुक्रवार की सुबह आठ बजे मुंबई पहुंचेगी। वापसी में 01145 मुंबई-आसनसोल समर स्पेशल ट्रेन हर सोमवार की सुबह 11.05 बजे रवाना होगी। ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड होते हुए मंगलवार की रात आठ बजे गोमो और रात 8.40 बजे धनबाद पहुंचेगी। धनबाद से आसनसोल पहुंचने के लिए छह घंटे का समय रखा गया है। धनबाद से खुलकर ट्रेन रात 1.48 बजे कुल्टी और रात 2.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन में चार स्लीपर, छह थर्ड एसी, चार सेकेंड एसी और चार जनरल बोगियां जोड़ी जाएंगी।

नासिक रोड गरीब रथ स्पेशल के विस्तार में फंसा पेच: रेलवे ने आसनसोल से मुंबई की स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी। वहीं धनबाद से चल रही नासिक रोड गरीब रथ स्पेशल के मुंबई के एलटीटी या सीएसटीएम तक विस्तार के प्रस्ताव पर तकनीकी पेच फंस गया है। दरअसल गरीब रथ की रैक का 35 सौ किलोमीटर चलने के बाद मेंटेनेंस जरूरी है। धनबाद से मुंबई की दूरी साढ़े 17 सौ किलोमीटर से अधिक है। लिहाजा नासिक रोड गरीब रथ को यदि मुंबई तक विस्तार दिया जाता है तो इस रैक का मेंटेनेंस मुंबई में भी करना होगा। ट्रेनों की भीड़ के कारण वहां कोचिंग पिट खाली नहीं है इसलिए एलएचबी रेक की व्यवस्था की जा रही है। ईसीआर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह धनबाद से गढ़वा, चोपन होकर मुंबई की ट्रेन के लिए जोर लगा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।