Strengthening Security at Dhanbad Medical College Super Specialty Hospital सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुरक्षा हो रही कड़ी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsStrengthening Security at Dhanbad Medical College Super Specialty Hospital

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुरक्षा हो रही कड़ी

धनबाद मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। अस्पताल अधिकारियों ने बाउंड्री बनाने का निर्णय लिया है ताकि अनधिकृत प्रवेश रोका जा सके। पारा मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 15 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुरक्षा हो रही कड़ी

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है। बुधवार को अस्पताल के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के पीछे स्थित जेनरेटर और कोड़िया बस्ती के बीच बाउंड्री का निर्माण कराने का निर्णय लिया है, ताकि बस्ती के लोग अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश न कर सकें। निरीक्षण में प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिन्दोरिया और सुपर स्पेशियलिटी के नोडल पदाधिकारी डॉ रवि भूषण आदि शामिल थे। यह भी निर्णय लिया गया कि पारा मेडिकल ब्वॉयज हॉस्टल को भी अब बाउंड्री के अंदर रखा जाएगा, ताकि वह क्षेत्र भी सुरक्षा घेरे में आ जाए।

निरीक्षण के दौरान सुपर स्पेशियलिटी परिसर में चिकित्सीय उपकरण के इंस्टॉलेशन की स्थिति का भी जायजा लिया गया। अधिकारियों ने आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर में जल्द उपकरण लगाने का निर्देश दिया है। हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था, जेनरेटर की स्थिति और उपकरण की उपलब्धता पर भी विचार-विमर्श किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।