Tragic Bike Accident Claims Life of 44-Year-Old Jayprakash Singh in Sindri सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता के पुत्र की रिम्स में मौत, सिन्दरी में पसरा मातम, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Bike Accident Claims Life of 44-Year-Old Jayprakash Singh in Sindri

सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता के पुत्र की रिम्स में मौत, सिन्दरी में पसरा मातम

सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी थानान्तर्गत एसएल टू- गुरुद्वारा हीरक रोड पर 29 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे दो बाइक के टक्कर में घायल 44 वर्षी

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 9 Jan 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता के पुत्र की रिम्स में मौत, सिन्दरी में पसरा मातम

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी थानान्तर्गत एसएल टू- गुरुद्वारा हीरक रोड पर 29 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे दो बाइक के टक्कर में घायल 44 वर्षीय युवक जयप्रकाश सिंह की इलाज के दौरान रिम्स रांची में मौत हो गई। मृतक अधिवक्ता पीएन सिंह का पुत्र था। आवास संख्या के वन-85 में पिता के साथ रहता था। मृतक जयप्रकाश सिंह अदानी एसीसी सीमेंट वर्क्स में संविदा पर क्रेन आपरेटर के पद पर कार्यरत था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जयप्रकाश सिंह की बाईक हीरक रोड़ में राजू श्रीवास्तव के बाइक से टकरा गई थी। जिससे जयप्रकाश सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया। जहां उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था। दुर्घटना में घायल दूसरा युवक मृतक के मोहल्ले का राजू श्रीवास्तव था। दुर्घटना में राजू का पैर टूट गया है और उसका इलाज धनबाद में चल रहा है। मृतक जयप्रकाश सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद रिम्स रांची से बुधवार को सिंदरी लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां पिता ओर अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शाम को दामोदर नदी के सिंदरी श्मशान घाट पर उसका दाह संस्कार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।