Mukhya Sangh delegated to DC in the name of Governor मुखिया संघ ने राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMukhya Sangh delegated to DC in the name of Governor

मुखिया संघ ने राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

झारखंड स्थापना दिवस के दिन से जिला मुखिया संघ कलमबद्ध हड़ताल पर है। गुरुवार में संघ के अध्यक्ष चन्द्रमोहन हांसदा के नेतृत्व में मुखिया संघ ने झारखंड राज्यपाल को उपायुक्त के माध्यम से 18 सूत्री मांगों...

हिन्दुस्तान टीम दुमकाThu, 22 Nov 2018 11:34 PM
share Share
Follow Us on
मुखिया संघ ने राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

झारखंड स्थापना दिवस के दिन से जिला मुखिया संघ कलमबद्ध हड़ताल पर है। गुरुवार में संघ के अध्यक्ष चन्द्रमोहन हांसदा के नेतृत्व में मुखिया संघ ने झारखंड राज्यपाल को उपायुक्त के माध्यम से 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

मुखिया प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रुप से जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं उपाध्यक्ष असीम मंडल शामिल हुए। जिला मुखिया संघ की मुख्य मंागों में मनरेगा मजदूरी बढ़ाने, पेंशन योजना के खामियों को दूर करने, राशन कार्ड जरुरतमंदों को देने, झारखंड के सभी जिलों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, ग्राम सभा को आजादी देने, मुखिया को वित्तीय शक्ति देने, पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय में वृद्धि करने, टीए एवं डीए देने, पंचायत कर्मियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक से बनाने, पंचायत के अंदर चल रहे उद्योगों से कर वसूली का अधिकार पंचायतों को देने, पंचायत में सफाई व्यवस्था करवाने एवं ग्राम समिति एवं आदिवासी विकास समिति को भंग करने की मांग शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में बाबूराम मुर्मू, हाजीकुल, सबिता सोरेन, रामेश्वर मुर्मू, सहदेव मरंाडी, साधुमुनी मोहली, गुपीन मतुर्मू, सुरकार मांझी, सिलावती सोरेन, रानी सोरेन, तालके टुडू, सत्यवान मोहली, सावित्री किस्कु, अनिल सोरेन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।