Oil Tanker Flip After Collision with Truck in Hansdiha Locals Loot Oil हाइवा से टक्कर के बाद तेल टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने लूटे तेल , Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsOil Tanker Flip After Collision with Truck in Hansdiha Locals Loot Oil

हाइवा से टक्कर के बाद तेल टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने लूटे तेल

हंसडीहा में एक तेल टैंकर और हाइवा के बीच टक्कर के बाद टैंकर पलट गया। दोनों चालक बच गए, लेकिन आसपास के ग्रामीण तेल लूटने पहुंचे। टैंकर में कच्चा तेल हल्दिया से नेपाल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 29 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
हाइवा से टक्कर के बाद तेल टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने लूटे तेल

हंसडीहा। तेल टैंकर व हाइवा में हुई टक्कर के बाद तेल टैंकर मौके पर ही पलट गया। इस घटना में दोनों वाहन के चालक बाल-बाल बच गए हैं। घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग कुरमाहाट रेलवे हॉल्ट के समीप मंगलवार सुबह की है। घटना के बाद आस-पास के काफी संख्या में ग्रामीण बर्तन, डब्बा, बाल्टी व अन्य समाग्री को लेकर पहुंचे व तेल को लूटने लगे। बताया जाता है कि कच्ची फारचून का तेल टैंकर में लेकर चालक हल्दिया बंगाल से लेकर विराट नगर नेपाल जा रहा था। जहां फैक्टरी में तेल को रिफाइन कर बोतल व डब्बे में पैक कर बाजार में भेजा जाना था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एनएल-01-5529 टैंकर से कच्ची फारचून का तेल बंगाल से दुमका-हंसडीहा के रास्ते बिहार होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में दूसरी ओर से आ रही हाइवा से टैंकर टकरा गया। इस घटना में टैंकर कुरमाहाट रेलवे हाल्ट के समीप दुमका-हंसडीहा मुख्य पथ पर सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद मौके पर ही ग्रामीण टैंकर के तेल लूटने में व्यस्त रहे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हंसडीहा थाना की पुलिस पहुंची और तेल लूट रहे ग्रामीणों को मौके से खदेड़कर भगया। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।

इधर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह बताया कि हल्दिया बंगाल से तेल लेकर विराट नगर नेपाल जा रही तेल टैंकर और हाइवा ट्रक की टक्कर हुई है। जिसके बाद तेल टैंकर के सड़क किनारे पलट जाने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।