Navratri Begins with Kalash Yatra Devotees Celebrate at Chaturbhuj Bhagwati Temple कलश यात्रा के साथ ही नवरात्र शुरू, एक माह तक लगेगा मेला, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsNavratri Begins with Kalash Yatra Devotees Celebrate at Chaturbhuj Bhagwati Temple

कलश यात्रा के साथ ही नवरात्र शुरू, एक माह तक लगेगा मेला

फोटो केतार एक: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कलश यात्रा के साथ ही रविवार को नवरात्र प्रारंभ हो गया है। साथ ही नवमी तिथि से शुरू होकर बैशाख पूर्णिमा त

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 30 March 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ ही नवरात्र शुरू, एक माह तक लगेगा मेला

केतार, प्रतिनिधि। कलश यात्रा के साथ ही नवरात्र शुरू गया। इसके साथ ही नवमी तिथि से शुरू होकर बैशाख पूर्णिमा तक एक माह चलने वाले मेले की तैयारी भी शुरू हो गई है। मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर परिसर से रविवार को पूरे गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। तीन किलो मीटर की दूरी तय कर श्रद्धालु पंडा और ढढरा नदी के संगम स्थल पर पहुंचे। वहां वाराणसी से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा अभिमंत्रित जल को कलश में भरा गया। इसके बाद मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने कलश को स्थापित किया। इधर मंदिर परिसर में दुर्गासप्तशती के पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया है। मंदिर परिसर में हो रहे पाठ में नंदलाल प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी मुख्य यजमान की भूमिका में हैं। वहीं वाराणसी से पधारे पंडित आचार्य मधुरंजन तिवारी की ओर मां की विधिवत पूजा अर्चना कराई जा रही है। कलश यात्रा में मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव हेमंत पाठक, राजीव रंजन तिवारी, त्रिपुरारी सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।