स्कूली बच्चों का कराया गया शैक्षिक भ्रमण
गुरुवार को जमा दो उच्च विद्यालय राजी के बच्चों ने भवनाथपुर टाउनशिप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का औद्योगिक भ्रमण किया। बच्चों को बैंकिंग प्रक्रियाओं, केवाईसी अपडेट, और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी दी...

खरौंधी। गुरुवार को जमा दो उच्च विद्यालय राजी के बच्चों का औद्योगिक भ्रमण भवनाथपुर टाउनशिप अवस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कराया गया। भ्रमण दल को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार और शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण दल के रवाना होने के पूर्व विद्यालय के शिक्षक देवाशीष कुमार चौबे ने बच्चों को अनुशासित रहने और औद्योगिक भ्रमण का अपने शैक्षिक और व्यवहारिक वातावरण में लाभ उठाने के लिए निर्देशित किया गया। औद्योगिक भ्रमण में बच्चों ने बैंक के अंदर जाकर केवाईसी अपडेट करने, बैंक में निकासी और जमा रुपए पैसे जमा के फॉर्म को भरने और अन्य बैंकिंग संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त किए। नेटवर्किंग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और तकनीकी ज्ञान प्राप्त किये। औद्योगिक नगरी से मशहूर टाऊनशिप के बारे में बच्चों को शिक्षकों के द्वारा जानकारी दी गई। औद्योगिक भ्रमण दल के साथ विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार यादव, मोहम्मद मुनीब नजीर कुरैशी, कुमारी सावित्री, सविता कुमारी, व्यावसायिक प्रशिक्षक लियाकत अली अंसारी, अनुज प्रसाद यादव, आलोक कुमार चौबे, दीनानाथ त्रिपाठी, नागेंद्र कुमार, अजय तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।