विधायक ने किया भंडारा का आयोजन
चाकुलिया के विधायक समीर कुमार मोहंती ने नौ दिनों तक चैत्र नवरात्रि पूजा की। पूजा के बाद, उन्होंने पुराना बाजार के टाउन हॉल में भंडारा आयोजित किया, जिसमें पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी शामिल हुए।...

चाकुलिया। विधायक समीर कुमार मोहंती ने नौ दिनों तक चैत्र नवरात्रि पूजा की। पूजा के समापन के बाद सोमवार को विधायक के सौजन्य से चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित टाउन हॉल में भंडारा आयोजित किया। इस भंडारा में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी शामिल हुए। भंडारा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विधायक समीर कुमार मोहंती ने लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया। प्रसाद के रूप में खिचड़ी, सब्जी, चटनी, पूड़ी, मिठाई ग्रहण किया। मौके पर बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, चाकुलिया के अंचल अधिकारी नवीन पुरती, बीडीओ आरती मुंडा, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक अनंत खालको, प्रभात मिंज, साहेब राम मांडी, बलराम महतो, गजेंद्र सिंह, असित मिश्रा, राजा बारीक, राजेश सिंह, राज कुमार सिंह, राकेश मोहंती, सुभदीप दास, अभिलाष पटनायक, संजय सिंह, अरविंद सिंह, विशाल बारीक,मिथुन कर समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।