Forest Raksha Bandhan Celebration in Sanyakona Community Emphasizes Environmental Conservation जंगलों के संरक्षण से ही जल,जीवन और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा:डीएफओ चौधरी, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsForest Raksha Bandhan Celebration in Sanyakona Community Emphasizes Environmental Conservation

जंगलों के संरक्षण से ही जल,जीवन और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा:डीएफओ चौधरी

रायडीह के सान्याकोना में वन रक्षाबंधन कार्यक्रम रायडीह के सान्याकोना में वन रक्षाबंधन कार्यक्रम रायडीह के सान्याकोना में वन रक्षाबंधन कार्यक्रम रायडी

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 11 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
जंगलों के संरक्षण से ही जल,जीवन और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा:डीएफओ चौधरी

रायडीह प्रतिनिधि पालकोट वन्य आश्रयणी क्षेत्र अंतर्गत इको समिति सान्याकोना के तत्वावधान में गुरूवार को सान्याकोना बांसटोंगरी वन क्षेत्र में वन रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बैगा जुगल किशोर सोरेंग द्वारा पारंपरिक पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद स्थानीय महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जो कारीदह नदी से जल लेकर बांसटोंगरी वन पहुंची। वहां जलाभिषेक कर वन देवता की पूजा की गई और रक्षाबंधन का प्रतीकात्मक आयोजन करते हुए क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। इसके उपरांत सान्याकोना स्कूल के पास चबूतरा में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से अतिथियों का स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ अवनीश चौधरी और विशिष्ट अतिथि रेंजर अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर डीएफओ चौधरी ने कहा कि वन सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि जनता की धरोहर हैं। इनकी सुरक्षा और संवर्द्धन हम सभी की जिम्मेदारी है। जंगलों के संरक्षण से ही जल,जीवन और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। उन्होंने स्थानीय समुदाय को वनों की देखभाल के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। रेंजर अशोक कुमार ने कहा कि जंगलों को अपने बच्चों की तरह संजोने की जरूरत है। झारखंड भले ही जल-जंगल से समृद्ध रहा है,लेकिन अब परिस्थितियां बदल रही हैं। हमें अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक और सक्रिय होना होगा। कार्यक्रम में प्रभारी वनपाल कृष्णा महतो, गोकुल महतो,मार्था एक्का,खुशमारेन एक्का,संदीप कुमार,तुरजन मुंडा,डबलू प्रधान,प्रकाश मुंडा,कोमल कुल्लू,लक्ष्मण साहू,अंजेला तिर्की,अरुण साहू,चंद्रमोहन सिंह,गीता देवी समेत इको समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।