प्रेरणा दीक्षित ने संभाला गुमला उपायुक्त का कार्यभार
पूर्व की योजनाओं को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जाएगा पूर्व की योजनाओं को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जाएगापूर्व की योजनाओं को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जाएग

गुमला संवाददाता समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को आयोजित समारोह में प्रेरणा दीक्षित ने गुमला जिले के उपायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा। कार्यक्रम में निवर्तमान उपायुक्त सत्यार्थी ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि गुमला की प्राकृतिक सुंदरता, सौहार्दपूर्ण वातावरण और जनसामान्य का सहयोग उन्हें हमेशा स्मरण रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ टीम भावना से कार्य करना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा। अब वे पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। नवपदस्थापित उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने पदभार ग्रहण के पश्चात जिले के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की और विभिन्न विभागों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि गुमला जिला लगातार दो वर्षों से प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। जो यहां के कर्मठ प्रशासनिक तंत्र और जागरूक नागरिकों की उपलब्धि है।उन्होंने कहा कि पूर्व की योजनाओं को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जाएगा तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण और विशेषकर आदिवासी समुदाय के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। समारोह में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशकआईटीडीए , तीनों अनुमंडलों के एसडीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।