Strict Measures Against Drug Sales and Road Safety Review in Gumla जिले में नशीले पदार्थों पर सख्ती से रोक लगायें: डीसी , Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsStrict Measures Against Drug Sales and Road Safety Review in Gumla

जिले में नशीले पदार्थों पर सख्ती से रोक लगायें: डीसी

गुमला में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एक संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने, सड़क सुरक्षा के लिए मृतकों के परिजनों को मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 12 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
जिले में नशीले पदार्थों पर सख्ती से रोक लगायें: डीसी

गुमला, संवाददाता। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनसीओआरडी समिति, खनन, कारा और सड़क सुरक्षा से संबंधित संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में नशीले पदार्थों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय और कॉलेजों के सौ गज की परिधि में किसी भी प्रकार के तंबाकू,गुटखा, गांजा अथवा अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नियमित जांच एवं छापेमारी के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा में बीते वर्ष की दुर्घटनाओं और उनके कारणों का विश्लेषण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये सड़क सुरक्षा योजना और एक लाख रुपये आपदा प्रबंधन मद से शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। बसिया रोड के क्षतिग्रस्त गार्डवाल की मरम्मत के लिए भी निर्देश दिए गए।खनन टास्क फोर्स के अंतर्गत अवैध खनन पर निगरानी बढ़ाने और लगातार छापेमारी करने की बात कही गई। वहीं कारा अंतर्गत सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।