विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आज गुमला में लगेगा रक्तदान शिविर
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी भी करेंगे रक्तदान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी भी करेंगे रक्तदान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी भी करेंगे रक्तदान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थ

गुमला संवाददाता विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आठ मई को गुमला सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। डीसी कर्ण सत्यार्थी शिविर में स्वंय रक्तदान करेंगे और उपस्थित लोगों को इस कार्य के लिए प्रेरित भी करेंगे। झारखंड के गुमला जिले में थैलेसीमिया से पीडित लगभग 60 मरीज है। जिनमें अधिकांशत: बच्चे और युवा। जिन्हे लगभग हर महीने रक्त चढाने की आवश्यकता होती है। थैलेसीमिया पीडित मरीजों के लिए सदर अस्पताल परिसर एक केंद्र भी बनाया है। जहां मरीजों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये है।
थैलेसीमिया केंद्र का निर्माण चाइल्ड फ्रेंडली बनाया गया है। थैलेसीमिया दिवस पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जिले के सभी सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नियमित रक्तदाताओं से अपील की गई है कि वे इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और जरूरतमंदों को जीवनदान देने में योगदान दें। जानकारी के अनुसार रक्तदान से थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जिले के मरीजों को जीवनरक्षक सहायता मिलती है। संयुक्त सचिव थैलेसीमिया व वेलनेस सेंटर का निरीक्षण गुमला। रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित सतीजा ने मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित थैलेसीमिया,सिकल सेल ब्लड ट्रांसफ्यूजन व वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने आईआरसीटीसी के सहयोग से द वॉशिंग फैक्ट्री द्वारा संचालित सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और उपचाररत बच्चों से संवाद कर उन्हें मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की साफ-सुथरी और सुव्यवस्थित व्यवस्था की प्रशंसा की। वहीं उपायुक्त ने कहा कि थैलेसीमिया और सिकल सेल से पीड़ित बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। मौके पर परियोजना निदेशक,डीपीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।