अनुमंडल बार एसोसिएशन के छह पदों पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
महागामा में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एसडीओ आलोक वरण केसरी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष सुभाष चंद्र राय, महासचिव नारायण पासवान सहित...
महागामा, एक संवाददाता, अनुमंडल बार एसोसिएशन महागामा के छह पदों पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी मौजूद थे। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित सुभाष चंद्र राय, महासचिव नारायण पासवान, प्रशासनिक सचिव तारणी पासवान, शपथ पत्र संयोजक बंदे कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सऊद अली तथा उपाध्यक्ष योगेश्वर महतो को मुख्य चुनाव पदाधिकारी परमानंद प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता परमानंद प्रसाद ने एसडीओ से संघ भवन निर्माण के लिए जमीन दिलाने का आग्रह किया। इस पर एसडीओ ने हर संभव सकारात्मक पहल करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही अधिवक्ता भवन के लिए जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी।अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन बुके माला प्रदान कर व मिठाई खिलाकर किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में सहायक चुनाव पदाधिकारी नीलेंद्र कुमार रंगीन, रविंद्र कुमार मुर्मू, अधिवक्ता उत्तम कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र चौधरी, अवध बिहारी झा, सुमन कुमार पासवान, सत्येंद्र प्रसाद यादव, हेमलाल मरांडी, खुशराम ब्रह्म, मुरारी पांडेय, डॉ गोपाल झा, अभय कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।