Continuous Rain in Jamua Brings Relief to Farmers and Residents बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsContinuous Rain in Jamua Brings Relief to Farmers and Residents

बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक

जमुआ प्रखंड में चार दिनों से हो रही बारिश ने खेतों में नमी बढ़ाई है और किसानों को अच्छी धान की पैदावार की उम्मीद है। बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कच्ची सड़कों पर कीचड़ की समस्या बढ़ गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 27 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से खेतों में नमी आ गई है। इसके साथ साथ पशु पक्षियों और पेड़ पौधों को भी गर्मी में राहत मिली है। किसानों को उम्मीद है कि इस वर्ष अगर इसी तरह मौसम का साथ मिलता रहा तो धान की पैदावार अच्छी होगी। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार भी होगा। किसान अपनी योजना के अनुसार खरीफ की खेती में जुट पायेंगे। इधर, क्षेत्रों में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से ग्रामीण की सभी कच्ची सड़कें कीचड़मय हो गई है। जिससे राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में अपने-अपने काम पर जानेवाले कर्मियों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें आ रही है। हालांकि इस वर्ष किसानों को जरूर उम्मीद जगी। किसान बहुत खुश दिख रहे हैं क्योंकि रोहिणी नक्षत्र का आगमन 25 मई से हो चुका है। वर्षा होने से किसान बिचड़े लगाने के लिए अपने खेतों की जुताई कर पाएंगे। साथ ही जिन किसानों के खेतों में मूंग, मकई आदि की फसलें लगी हुई है उन्हें तो अत्यंत लाभ हुआ है। इसके अलावा बारिश से आम आवाम को गर्मी से राहत मिली है क्योंकि बेतहाशा गर्मी की वजह से सभी लोग पिछले एक सप्ताह पूर्व वर्षा होने की आस लगाए बैठे थे। इधर बीते गुरुवार से लगातार झमाझम बारिश से लोगों की गर्मी से राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।