दो खपरैल मकान में आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख
रविवार को बगोदर थाना क्षेत्र के महतोडीह टोला में दो खपरैल मकानों में आग लग गई। आग से एक-एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में मदद की, लेकिन ग्रामीणों ने...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के महतोडीह टोला में रविवार दोपहर दो खपरैल मकान में आग लग गई। इससे दोनों मकान पूरी मकान जल गई। इस घटना में भुक्तभोगियों को एक-एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसपर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को आना पड़ा। हालांकि टीम के आने के पहले हीं ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया था। मुखिया तुलसी महतो ने बताया कि भागीरथ महतो व भरत महतो के घर में आग लगी थी। आग की लपेटें तेजी से उठ रही थी। जिससे आसपास में आग फैलने की संभावना दिख रही थी। मामले की जानकारी थाना प्रभारी विनय कुमार यादव को दी गई। उन्होंने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आग पर काबू कर लिया गया था। टीम ने आग को पूरी तरह से बुझाया। उन्होंने भुक्तभोगी परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।