वज्रपात की चपेट में आने से व्यक्ति घायल
डुमरी के टेंगराखुर्द पंचायत के कूल्ही में मंगलवार सुबह तेज बारिश के दौरान वज्रपात से पूरन महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल लाया गया। महतो खेत में हल चला रहे थे, तभी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 16 April 2025 06:17 AM

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी के टेंगराखुर्द पंचायत के कूल्ही में मंगलवार सुबह तेज बारिश के बीच हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल व्यक्ति को डुमरी रेफरल अस्पताल लाया, जहां उसका उपचार किया गया। बताया जाता है कि कुल्ही निवासी पूरन महतो अपने खेत में हल चला रहा था। इसी दौरान खेत के समीप एक महुआ के पेड़ में वज्रपात हो गया। जिसका छींटा पूरन महतो को लग गया और वह घायल हो गया। बता दें कि प्रखंड में 14 अप्रैल के दोपहर से ही आंधी, गरज के साथ मंगलवार को दोपहर तक तेज बारिश होती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।