NSS Program at Giridih College Promotes Water Conservation Awareness कॉलेज के प्रशिक्षुओं को दिलाई गई जल संरक्षण की शपथ, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNSS Program at Giridih College Promotes Water Conservation Awareness

कॉलेज के प्रशिक्षुओं को दिलाई गई जल संरक्षण की शपथ

गिरिडीह के सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जल संरक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 25 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
कॉलेज के प्रशिक्षुओं को दिलाई गई जल संरक्षण की शपथ

गिरिडीह। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में जल संरक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार के प्रेरक उदबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि जल जीवन का मूल आधार है, इसे संरक्षित करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। डॉ कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से अपील की कि वे जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर महाविद्यालय के प्रो कौशल राज, डॉ ओम प्रकाश राय, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजकिशोर प्रसाद, डॉ शमां प्रवीण, प्रो धर्मेंद्र मंडल, प्रो पोरस कुमार, प्रो बृजमोहन कुमार, प्रो संदीप चौधरी, प्रो सोमा सूत्रधर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।